भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में खेला जा रहा तीसरा और आखिरी टेस्‍ट जानलेवा बन गया है। पिच पर असमान उछाल के चलते कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके। शुक्रवार को द.अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बुमराह की एक गेंद अफ्रीकी बल्‍लेबाज एल्‍गर के सिर पर लगी जिसके बाद खेल रोक दिया गया। आपको बता दें कि क्रिकेट मैदान पर ऐसे ही कुछ दर्दनाक हादसे हुए हैं जिन्‍होंने क्रिकेटर्स की जान तक ले ली....


जानलेवा है यह पिचसाउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट काफी खतरनाक हो चुका है। पहले ही दिन से गेंद की हरकत देख अंदाजा लग गया था कि यह पिच खेलने लायक नहीं है। अब जब तीन पारियां खत्म हो गईं उसके बाद चौथी पारी में बैटिंग करना तो और मुश्किल हो गया। कौन सी गेंद कब और कहां से उछल जाए, किसी को नहीं पता। भारत ही नहीं अफ्रीकी बल्लेबाज भी चोटिल हो चुके हैं। शुक्रवार को जब बुमराह की एक गेंद सीधे एल्गर के सिर पर लगी उसके बाद स्िथति बिल्कुल बिगड़ गई। अंपायरों ने बल्लेबाजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेल उसी समय रोक दिया। Phillip Hughes - 2014


ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को मैच के दौरान सर पर बाउंसर लगा, बॉल लगने के बाद वह गिर गए और बेहोशी की हालात में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो दिन बाद वो दुनिया को अलविदा कह गए।zulfiqar bhatti - 2013घरेलू मैदान पर खेलते हुए पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को छाती पर एक बाउंसर लगा, जिसके बाद वे वहीं बेहोश हो गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वे मैच को बीच में छोड़ कर ही ज़िंदगी से हार गए।

Wasim Raja - 2006पाकिस्तान का यह खिलाड़ी भी एक सीरीज के दौरान होटल के कमरे में मृत पाया गया था। Ian Folley - 1993इस इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी की भी घरेलू मैच खेलते ही मौत हो गई थी। Abdul Aziz - 195917 साल का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तानी ट्रॉफी “क़ायदे आज़म” का फाइनल खेल रहा था कि एक बॉल इनके सीने पर आकर लगी और वह बॉल इनकी आखिरी बॉल साबित हुई। बॉल लगने के बाद ये वहीं गिर गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। Ind vs SA : जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये चाहे-अनचाहे रिकॉर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari