भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की है। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 118 रन पर ही सिमट गई थी। जिसका पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 21वें ओवर में ही मैच को जीत लिया। इस मुकाबले में गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के साथ कई अनोखे रिकार्ड्स देखने को मिले। हम आपको इस मैच में बने नए रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।


युजवेंद्र चहल ने लिया पांच विकेटइस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सेंचुरियन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। इन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में भारत की तरफ से यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इससे पहले सुनील जोशी ने 1999 में विकेट चटकाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दक्षिण अफीका के गेंदबाजों के पास रिकॉर्डइस मुकाबले में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर आठ विकेट चटकाए। लेकिन बता दें कि स्पिनरों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर (7) और तबरेज़ शम्सी (2) के पास है। बताया जाता है दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में बेसेटेरे में 9 विकेट लिए थे।


दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 118 रन बनाए और उनका अपने घर में यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ में 119 रन बनाये थे।

Posted By: Mukul Kumar