क्रिकेट इतिहास में पहली बार चार दिन का टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह मैच 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका और जिंबाब्‍वे के बीच होगा। डे-नाइट टेस्‍ट के बाद क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में यह बड़ा बदलाव होगा। आइए जानें नियमों में हुआ कितना बदलाव...


बदल जाएगा इतिहास140 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए आईसीसी कई बड़े-बड़े बदलाव करता आया है। पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई और अब 4 दिन के टेस्ट मैच खेलने पर मुहर लग गई है। हालांकि यह अभी सभी टीमों के लिए कंपलसरी नहीं है। ट्रायल के तौर पर पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा और टीमें होंगी साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे।किसको मिलेगा फायदाआईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन के मुताबिक, यह मैच ‘ट्रायल टेस्ट’ की तरह है। साल 2019 तक ऐसे और मैच कराए जा सकते हैं। चार दिन का टेस्ट उन टीमों के लिए फायदेमंद होगा जो रैकिंग में काफी नीचे हैं। इस साल 44 टेस्ट हुए जिसमें कि 22 तो चार दिन में खत्म हो गए। इसी को ध्यान में रखकर आईसीसी ने यह बड़ा बदलाव किया है।
यह है टाइम टेबल :1st session: 13:30 - 15:45Tea: 15:45 - 16:052nd session: 16:05 - 18:20Supper: 18:20 - 19:003rd session: 19:00 - 21:00

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari