बिंदी और मेंहदी जैसे कल्चरल व रिलीजियस सिंबल्सस के फैशन स्टेटमेंट में बदलने से अमरीका में रह रहे साउथ एशियंस खासे नाराज हैं. अपनी नाराजगी जताने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर #ReclaimTheBindi मूवमेंट छेड़ी हुई है. जो वहां की न्यूज मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है.

अमरीका में बिंदी को लेकर विवाद नया नहीं है. पहले भी हॉलीवुड स्टार सेलेना गोमेज के बिंदी लगाने को लेकर विवाद हो चुका है. बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने तब गोमेज के बिंदी लगाने के समर्थन में बयान दिया था. गोमेज के अलावा भी कई हॉलीवुड सेलेब्रिटीज बिंदी में नजर आई हैं. इनमें केटी पेरी, लेडी गागा से लेकर मडोना तक शामिल हैं. इन स्टार्स की देखादेखी अमरीकी युवाओं में भी इसका क्रेज बढ़ रहा है. जिनके लिए यह फैशन स्टेटमेंट ज्यादा और कल्चरल सिंबल कम हैं. मूवमेंट के समर्थन में महिलाएं बिंदी में अपनी सेल्फी पोस्ट करने के अलावा अपने अनुभव भी शेयर कर रही हैं. साउथ एशियन कम्यूनिटी #ReclaimTheBindi वीक भी मना रही है. आइए एक नजर डालते हैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट कुछ तस्वीरों और कमेंट्स पर
देखो कैसी लग रही है मेरी बिंदी

@shwetagk looks amazing ❤️#reclaimthebindi #coachellashutdown #bindi #desi

A photo posted by @reclaimthebindi on Apr 16, 2015 at 12:34pm PDT


बिंदिया चमकेगी

 

@kashmirkiikali looks AMAZING #reclaimthebindi #coachellashutdown #bindi #desi

A photo posted by @reclaimthebindi on Apr 16, 2015 at 11:00am PDT

 

Posted By: Mayank Kumar Shukla