Jobs in South Central Railway रेलवे में नौकरी के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे में चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। यह पद एप्रेंटिस के हैं जिन्‍हें भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा। आवेदन की प्रक्रिया व महत्‍वपूर्ण तारीखें नीचे दी जा रही हैं।


कानपुर (फीचर डेस्क)। साउथ सेंट्रल रेलवे नेे इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 4103 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसकी डिटेल और वैकेंसी के बारे में यहां जानें...वैकेंसी डिटेल्सएससी     : 607एसटी     : 302ओबीसी     : 1101इडब्लूएस    : 404जनरल     : 1689कुल      : 4103क्वालिफिकेशनइस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स के पास रेलिवेंट ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। एज लिमिट इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स की मैक्सिमम एज 15 साल व मिनिमम एज 24 साल निर्धारित की गयी है।सिलेकशन प्रोसेसकंडीडेट्स का सिलेकशन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।एप्लीकेशन फीसइस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है।ऐसे करें अप्लाई- https://scr.indianrailways.gov.in लॉग इन करे सकते हैं।- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।


- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे सारे ऑप्शंस को फिल करें और रजिस्ट्रेशन कराएं।इंपॉर्टेंट डेट्सइस नोटिफिकेशन पर आवेदन करने की लास्ट डेट 8 दिसंबर, 2019 निर्धारित की टैब पर क्लिक करें। - इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे सारे ऑप्शंस को फिल करें और रजिस्ट्रेशन कराएं।career@inext.co.in

Job alert: CBI में जूनियर व सीनियर असिस्टेंट के 357 पद खाली, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई

Posted By: Vandana Sharma