GORAKHPUR : गोरखपुर सीट पर इस वक्त वोटों की गिनती जारी है. कैंडिडेट्स और उनके एजेंट काउंटिंग बूथ पर मौजूद है. भाजपा कैंडिडेट योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अष्टïभुजा त्रिपाठी वहीं मौजूद हैं और काउंटिंग पर नजर बनाए हुए हैं. सपा कैंडिडेट राजमती निषाद और बसपा कैंडिडेट रामभुआल निषाद सुबह से ही काउंटिंग स्थल पर नजर नहीं आए हैं.


कितने दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश सरकार की लोकसभा कैंडिडेट काउंटिंग स्थल से ही गायब है। वहीं आप के प्रो। राधेमोहन मिश्र काउंटिंग स्थल का चक्कर लगाकर लौट गए हैं। 12वें राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी के योगी आदित्यनाथ करीब 122239 वोट से आगे चल रहे हैं। कुल 448287 वोट में से बीजेपी को 230658 वोट, सपा को 108419, बसपा को 69095 और कांग्रेस को 24998 वोट मिले हैं। 11वें राउंड के बाद कुल वोट की संख्या 407292 पहुंच गई है। जिसमें बीजेपी को 207946 वोट, सपा को 100487 वोट, बसपा को 62566 वोट और कांग्रेस को 22643 वोट मिले हैं।

Report by : mayank.srivastava@inext.co.in

Posted By: Inextlive