Meerut: चुनाव से दो दिन पहले आरजी कॉलेज में सपा समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कर दिया गया है. पर्चा कैंसल होने से पहले तक प्रिंसी जी-जान से चुनाव प्रचार में लगी हुई थी. इससे पहले भी गलत तरीके से नामांकन करने के चलते दो कैंडीडेट का पर्चा कैंसल किया जा चुका है. प्रिंसी के बाहर होने पर अब मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच होगा.


खारिज हुई दावेदारीसपा की मजबूत दावेदार प्रिंसी शर्मा के खिलाफ विरोधी छात्र गुटों ने शिकायत की थी। आरोप था कि प्रिंसी की फस्र्ट सेमेस्टर में बैक है। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई और चुनाव आयुक्त ने प्रिंसी की दावेदारी खारिज कर दी। इस फैसले से सपा पैनल को करारा झटका लगा है। अब कॉलेज में अध्यक्ष पद पर दो ही दावेदार बचे हैं।किया प्रचारमहामंत्री पद को छोडक़र सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। आरजी कॉलेज के मेन गेट पर चुनाव प्रचार को लेकर सोमवार को जबरदस्त गहमागहमी रही। छात्र संगठन अपने अपने पैनल के पक्ष में प्रचार में जुटे रहे। हाथ से लिखे पंपलेट बांटकर छात्राओं से वोट मांगा। वहीं प्रत्याशी भी पूरे जोशो खरोश के साथ मैदान में दिखे।आरजी कॉलेज में अब ये बचे मैदान में अध्यक्ष पदअंजलि यादव - बीएड सोनम -बीए थर्ड ईयरउपाध्यक्ष पद


अपराजिता दयाल- बीए थर्ड ईयरपल्लवी राना- बीएससी थर्ड ईयरमहामंत्री पदज्योति कंसल - बीए थर्ड ईयरनिधि कुमारी- बीए थर्ड ईयरशैली - बीए सेकेंड ईयर आस्था यादव- बीए सेकेंड ईयर संयुक्त सचिवमहिमा ठाकुर- बीए थर्ड ईयर (निर्विरोध) कोषाध्यक्ष पदमीनाक्षी चौधरी -एमए कामिनी - बीए सेकेंड ईयरये भी है मुद्दा

कॉलेज गल्र्स के लिए असामाजिक तत्वों का आतंक इतना गंभीर है कि ये चुनाव में एक अहम मुद्दा बन चुका है। शहीद मंगल पांडे महिला डिग्री कॉलेज में इसी मुद्दे पर वोट मांगे जा रहे हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि वो असामाजिक तत्वों से निजात दिलाएंगी। दिल्ली रोड से शहीद मंगल पांडे कॉलेज तक आने जाने के वक्त रास्ते में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, कई बार कॉलेज की ओर से पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई, जिसमें एक कांस्टेबल तैनात किया गया, लेकिन स्थिति बदली नहीं। छात्रसंघ चुनाव लडऩे वाली छात्राओं का कहना था कि वह चुनाव जीतने के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ काम करेंगी। इस दौरान प्रत्याशियों ने अपना घोषणा पत्र भी पढ़ कर सुनाया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ। राजीव पांडे और प्रिंसीपल अमृता कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को शांतिपूर्ण तरीके से छात्रसंघ चुनाव में पार्टीशिपेट करने के लिए कहा।कराया आमना सामना

आरजी कॉलेज, एनएएस कॉलेज, शहीद मंगल पांडे कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव 31 अक्टूबर को है। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुटे हैं। छात्र संगठन के पैनल भी अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को शहीद मंगल पांडे राजकीय कॉलेज में कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी प्रत्याशियों को छात्राओं से आमना सामना कराया गया, जिसमें चुनाव लडऩे वाली छात्राओं ने अपनी पहली प्राथमिकता असामाजिक तत्वों से निजात दिलाने की रही।

Posted By: Inextlive