आचार संहिता उल्लंघन

- पुलिस ने उतरवाए बैनर, दो को हिरासत में लिया, छोड़ा

- मंत्री शाहिद मंजूर ने किया कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार

Meerut : विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा आदिपुर गांव में मंगलवार को सपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यहां साइकिलों का वितरण भी हुआ। अम्हेड़ा आदिपुर गांव में मंगलवार सुबह फईमुद्दीन के मकान पर सपा का पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। चर्चा रही कि कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने उद्घाटन करने के बाद साइकिलों का वितरण किया। जिसके बाद वह इंचौली क्षेत्र में निकल गए। हालांकि, पुलिस ने कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में आगमन से इंकार किया है। साइकिल वितरण करने की सूचना पर एसओ मुहम्मद असलम मौके पर पहुंचे, जहां पर कार्यक्रम का सामान समेटा जा रहा था। पुलिस ने जानकारी लेते हुए मकान मालिक फईमुद्दीन व सपा नेता के भाई विष्णु को हिरासत में ले लिया। दोनों को लेकर पुलिस थाने पहुंची। बाद में सिफारिश में पहुंचा स्थानीय सपा नेता पुनीत प्रजापति के हस्तक्षेप पर दोनों को छोड़ दिया गया। एसओ असलम का कहना है कि साइकिल वितरण की सूचना मिली थी। जहां पर ऐसा कुछ नहीं मिला। दूसरी ओर शाहिद मंजूर ने कहा कि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस व प्रशासन से सहयोग को भी कहा गया है। कार्यक्रम में शिरकत करने से उन्होंने इंकार किया।

Posted By: Inextlive