चौथे चरण का मतदान शुरू होते ही कन्नौज में कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत मिलते ही सपा चुनाव आयोग के दरवाजे पर शिकायत करने पहुंच गयी।


- मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत की- डीजीपी पर लगाया भेदभाव का आरोप, चुनाव आयोग से की हटाने की मांग

lucknow@inext.co.inLUCKNOW: लोकसभा चुनाव में सोमवार को चौथे चरण का मतदान शुरू होते ही कन्नौज में कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत मिलते ही समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के दरवाजे पर शिकायत करने पहुंच गयी। इस दौरान उन्होंने ईवीएम के साथ डीजीपी ओपी सिंह को भी खराब बताया। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस पर मतदान में धांधली करने का आरोप लगाया और इसमें डीजीपी ओपी सिंह की भूमिका को संदिग्ध करार देते हुए उनको तत्काल हटाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी डीजीपी को हटाने की मांग कर चुकी हैं।


सपा ने वाराणसी में बदला उम्मीदवार, पीएम के खिलाफ बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर को दिया टिकटप्रियंका चोपड़ा से लेकर उर्मिला तक, वोट के बाद इन बाॅलीवुड सेलेब्स ने भी दिए जबरदस्त पोजमुस्लिम क्षेत्रों में आई खराबी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत में सपा ने कहा कि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिल रही है। हजारों मतदाता घंटों से लाइन में लगे हैं और मतदान रुका हुआ है। यह कैसी विडंबना है कि ज्यादातर मुस्लिम क्षेत्रों के बूथ पर ही ईवीएम खराब बताए जा रहे हैं। रसूलाबाद क्षेत्र में 25-30 ईवीएम खराब होने की सूचना मिल रही है। वहीं छिबरामऊ के अंतर्गत कोतवाली गुरुसहायगंज के एसओ द्वारा आज भी मतदाताओं को डराने का कार्य किया गया और लाठीचार्ज होने की सूचना मिली है। खेद है कि डीजीपी ओपी सिंह के इशारे पर एसएसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह तथा एसओ कोतवाली कन्नौज विनोद कुमार मिश्र भी निष्पक्ष चुनाव कराने के बजाय सत्तादल के पक्ष में सक्रिय हैं। उन्होंने डीजीपी को हटाने की मांग भी की। बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के उत्पीडऩ की जानकारी रविवार को ही कानपुर रेंज के आईजी को दी थी।

Posted By: Shweta Mishra