-अखिलेश के समर्थन में युवा ईकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

-अपने खून से लिखा पत्र भेजा लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

समाजवादी पार्टी में लखनऊ में चल रही उठापटक का असर बनारस में भी नजर आ रहा है। प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में

सोमवार को बनारस में सपा की युवा ईकाई के दस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। खास ये रहा कि सभी युवा नेताओं ने अपने खून से इस्तीफा लिखकर अपनी वफादारी का प्रमाण लखनऊ भेजा है। इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप था कि अब पार्टी में अखिलेश यादव का नारा लगाना भी गुनाह है। जब युवा नेता को तव्वजों नहीं दी जा रही है तो फिर पद लेकर क्या फायदा।

बढ़ रहा है गुस्सा

विधानसभा चुनाव से पहले सपा में मचे घमासान के बीच बनारस से एक साथ दस पदाधिकारियों के इस्तीफा देने से चुनावी तैयारियों पर बड़ा असर पड़ सकता है। क्योंकि इस्तीफा देने वालों में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा, सपा युवा नेता दीपचंद गुप्ता, सपना अग्रहरी, रोहित यादव, संदीप सिंह स्वर्णकार, मनोज यादव, अभिषेक यादव, आशु यादव, सुमित उपाध्याय और मुन्ना दूबे शामिल हैं। संदीप का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद खुद मुलायम सिंह ने कहा था कि ये जीत यूथ की है लेकिन अब चुनाव से पहले यूथ लीडर अखिलेश यादव को ही प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर उनका पावर कम करते जा रहे हैं। जिससे युवा नेता आहत हैं।

Posted By: Inextlive