-कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने किया समारोह का उद्घाटन

Mawana। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से शनिवार को मवाना क्षेत्र के साढ़े तीन हजार मजदूराें को साइकिल बांटी गई। साइकिल पाकर उनके चेहरे खिल गए।

सपा ने किए वादे पूरे

कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने किया। उन्होंने एक मजदूर को साइकिल भेंटकर योजना की शुरुआत की। उद्घाटन के बाद मंत्री मृतक सपा नेता के यहां रवाना हो गए। सपा विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कहा कि सपा सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। आज प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। इस योजना से भी लाखों मजदूरों को साइकिल का लाभ मिल रहा है।

ये रहे हाजिर

इस दौरान डिप्टी लेबर कमिश्नर सरजूराम शर्मा, एसडीएम अरविंद सिंह, सीओ अब्दुल कादिर, सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान, सुधीर कामिल, नरेशपाल चौधरी, आकाश कामिल, बाबूराम कश्यप, नईम मलिक, बाबूराम कश्यप आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive