उत्तर प्रदेश में समाजवादी छत्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एनईईटी और जेईई को स्थगित करने की मांग को लेकर राजभवन के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दाैरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

लखनऊ (आईएएनएस / एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच 1-6 सितंबर को JEE और 13 सितंबर को NEET की परीक्षा के आयोजन को लेकर कई राज्यों में विरोध हो रहा है। इस क्रम में साेमवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी छत्र सभा के कार्यकर्ता एनईईटी और जेईई को स्थगित करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे। उन्होंने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही भारी संख्या में समाजवादी छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च शुरू किया पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दाैरान दोनों समूहों के बीच हाथापाई हुई और पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया।

Lucknow: Police baton charge members of student's wing of Samajwadi Party, protesting against Centre's decision to conduct JEE-NEET 2020 examinations in September pic.twitter.com/GCtHMWCswz

— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2020


सपा का कहना लाखों छात्रों की जान को खतरा हो सकता है
कई प्रदर्शनकारियों को बसों में डालकर पुलिस लाइंस ले जाया गया। विरोध के दौरान कुछ समय के लिए राजभवन के बाहर सड़क पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। समाजवादी पार्टी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित करने की मांग कर रही है। उसका कहना है कि परीक्षा आयोजित करने से इस महामारी के दौरान लाखों छात्रों की जान को खतरा हो सकता है।
राहुल गांधी भी कर रहे हैं केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ है। वह भी लगातार सरकार से इस परीक्षा अभी न कराने की अपील कर रह हैं। इसके अलावा इन प्रवेश परीक्षाओं कराने संबंधी आदेश की समीक्षा के लिए विपक्ष शासित छह राज्यों के मंत्री सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में होने वाली मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली एनआईआईटी और जेईई परीक्षा में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

Posted By: Shweta Mishra