आप ने इंसान को तो फैमिली प्‍लानिंग के लिए लाख जतन करते देखा होगा पर यही काम अगर कोई ऐसा करे जो पक्षियों की श्रेणी में आता हो तो यह आप को सोचने के लिए मजबूर कर देगा। आप सोच-सोच के परेशान हो जाएंगे कि आखिर कोई पक्षी कैसे फैमिली प्‍लानिंग कर सकता है। आज हम आप को एक ऐसे ही पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं जो फैमिली प्‍लानिंग करने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का भी सेवन करते हैं।


कबूतर खाते हैं गर्भनिरोधक गोलियां मामला स्पेन कहा है। स्पेन में कबूतरों के लिए यहां की सरकार द्वारा फैमिली प्लानिंग की जा रही है। कबूतरों को यहां दाने के साथ में गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाई जा रही है। कबूतरों के लिए गर्भनिरोधक दानों के लिए स्वचालित डिस्पेंसर्स लगाए गए। कबूतरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम जुलाई से दिसम्बर के बीच होता है। कबूतर की जनसंख्या पर काबू पाने के लिए 3 टाइम स्पेन में ये दाने खिलाए जा रहे हैं। कबूतरों की संख्या में हुआ है इजाफा
पिछले कुछ सालों में स्पेन में कबूतरों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हुआ है। जिसके चलते सरकार को कबूतरों के लिए भी ऐसे फैसले लेने पड़ रहे है। ऐसा इसलिए कर रहे है ताकि कबूतरों की बढती जनसंख्या को काबू पाया जा सके। स्पेन के बाडिया डेल वैलेस में कबूतरों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए कबूतरों को गर्भनिरोधक गोलियों के दाने खिलाए जा रहे हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra