-गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने ली बैठक

देहरादून

विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने भराड़ीसैंण-गैरसैंण में आगामी 3 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। विधानसभा में आयोजित बैठक में सुरक्षा सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। बताया गया कि राज्यपाल का अभिभाषण भी भराड़ीसैंण में होना है। जिस कारण अभिभाषण के लिए राज्यपाल के आगमन व प्रस्थान के वक्त हेलीपैड से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था पर भी मंथन हुआ।

बजट डिटेल पेन ड्राइव में

बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने शान्ति व्यवस्था, फायर व बिजली व्यवस्थाएं सुदृढ़ होने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा मेडिकल टीम, ड्रिकिंग वाटर सप्लाई के अलावा सत्र के दौरान भराड़ीसैंण में उपस्थित सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों व कार्मिकों के रहने व खाने की उचित व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। स्पीकर ने नेटवर्क व वाई-फाई की व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने इमरजेन्सी के लिए मोबाइल वेन व हेलीकॉप्टर सेवा पर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट का साहित्य सभी विभाग पेनड्राइव में उपलब्ध कराएंगे। मीडिया को भी पेनड्राइव में ही बजट साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि राज्यपाल के अभिभाषण व बजट की क्लिपिंग के साथ फोटो सूचना विभाग की ओर से मीडिया तक उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में सीएस उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी, सचिव बीएस मनराल, डीएम चमोली, स्वाति भदोरिया आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive