GORAKHPUR : 8 9 10 11 12 13... ये कोई पहेली नहीं है और न ही बच्चों को सिखाई जा रही गिनती. फिर भी ये स्पेशल है. क्योंकि इस टाइम सिटी की अधिकांश फैमिली के घर में इसकी ही चर्चा है. खास तौर पर उन घरों में जिनके यहां नया मेहमान आने वाला है. हर फैमिली मेंबर्स अपने बेबी को वेरी स्पेशल बनाना चाहता है. इसके लिए लेडीज सर्जरी कराने से भी नहीं कतरा रही है तो फैमिली मेंबर्स भी अपने लाडले को कुछ दिन पहले ही दुनिया में लाने को रेडी है. सिटी की एक दर्जन से अधिक फैमिली अपने बेबी का जन्म 8 9 10 11 12 13 को कराना चाहते है. मतलब उनके बेबी की बर्थ 11 दिसंबर 13 को 8 बजकर 9 मिनट 10 सेकेंड पर हो. इसके लिए कई फैमिलीज ने डॉक्टर्स से सलाह लेना भी शुरू कर दिया है.

बेबी स्पेशल तो अच्छा लगता है
बेटा इंजीनियर बने, डॉक्टर बने या आईएएस बने पैरेंट्स का सिर फक्र से ऊंचा हो जाता है। क्योंकि उनका बेटा भीड़ में स्पेशल रहता है। यह ख्वाहिश हर पैरेंट्स की होती है। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पैरेंट्स अब कोई मौका छोडऩा नहीं चाहते। वे बेटे के बर्थ डेट या बर्थडे को भी स्पेशल बनाने के लिए रिस्क लेने से भी नहीं चूक रहे है। फिर चाहे मिलेनियम हो या 6 इलेवन या फिर 12.12.12 का हो। इस साल भी प्रेग्नेंट लेडीज अपने बेबी को स्पेशल बनाने के लिए 8.9.10.11.12.13 को ही डिलीवरी कराना चाहती हैं।
पहले करा ली बुकिंग
सिटी की गाइनकोलॉजिस्ट के मुताबिक ऐसी कई फैमिलीज इस टाइम कंसल्ट कर रही हैं, जिनकी डिलीवरी डेट 7 दिसंबर से 15 दिसंबर के आसपास है। वे अपनी डिलीवरी 11 दिसंबर को ही कराना चाहती है। कई फैमिलीज तो एक निश्चित टाइम पर सर्जरी कराना चाहती है। हालांकि डिलीवरी डेट से एक, दो दिन पहले या बाद में कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
कई लेडीज 11 दिसंबर को डिलीवरी कराना चाहती है। इसके लिए उनकी फैमिली भी रेडी है। इन लेडीज की डेट भी 11 दिसंबर के आसपास है। इसलिए सर्जरी की जा सकती है। क्योंकि कई लेडीज की नॉर्मल डिलीवरी नहीं होती और उनकी सर्जरी करनी पड़ती है। इसलिए कई फैमिलीज पहले से ही सर्जरी को रेडी रहती है।
डॉ। रीमा गोयल, गाइनकोलॉजिस्ट
न्यू बॉर्न बेबी को स्पेशल बनाने के लिए पैरेंट्स अब पहले से ही डेट और डे डिसाइड कर रहे है। क्योंकि अधिकांश फैमिली बेबी को स्पेशल बनाने के लिए सर्जरी से भी नहीं कतराते है। इसी कारण 11 दिसंबर को कई फैमिली डिलीवरी कराने का प्रेशर बना रहे है। अगर सब ठीक रहा तो डिलीवरी कराने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।
डॉ। पूनम बरनवाल, गाइनकोलॉजिस्ट

 

Report by : kumar.abhishek@inext.co.in

Posted By: Inextlive