माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनेंगे 20 स्नान घाट

स्नानार्थियों को मिलेगी कुल दस हजार रनिंग फिट जगह

ALLAHABAD: संगम की रेती पर हर वर्ष की 5ांति इस बार 5ाी मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस बार माघ मेला को अ‌र्द्धकुं5ा के रिहर्सल के तौर पर लेने के कारण इस बार स्नानार्थियों को कई ए1स्ट्रा सुविधाएं मिलने जा रही हैं। इसमें स्नान घाटों की सं2या 5ाी शामिल है जो इस बार पिछले साल 17 की अपेक्षा 20 बनाए जाएंगे।

पहले स्नान पर्व से मिलेगी सुविधा

मेला का शु5ारं5ा दो जनवरी को पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से होगा। इसके पहले संगम नोज से लेकर दशाश्वमेध घाट के बीच 20 अस्थाई घाट तैयार कर दिए जाएंगे। इस बार जनवरी माह में ही पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व माघी पूर्णिमा जैसे प्रमु2ा स्नान पर्व पड़ रहे हैं। मेला में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, जल संस्थान, 2ाद्य वि5ाग, पावर कारपोरेशन जैसे वि5ागों की ओर से श्रद्धालुओं को अ‌र्द्धकुं5ा जैसी सुविधाएं 5ाी उपल4ध कराई जाएंगी।

इस क्रम में बनाए जाएंगे घाट

संगम यमुना पट्टी, गंगा पट्टी, रामघाट, काली पाण्टून व त्रिवेणी पाण्टून के बीच, रामानुज मार्ग, अक्षयवट मार्ग के दक्षिण में, काली पाण्टून पुल से शास्त्री पुल के मध्य व शास्त्री पुल से मोरी मार्ग के मध्य बनाए जाएंगे घाट।

17 घाट बनाए गए थे वर्ष 2016-17 के मेला में 8569 रनिंग फिट जगह में

15 घाट बनाए गए थे वर्ष 2015-16 के माघ मेला में 7260 रनिंग फिट जगह में

20 घाट बनेंगे इस बार माघ मेला में दस हजार रनिंग फिट जगह में

1800 बीघा जमीन में इस बार बसाया जा रहा है माघ मेला, कटान नहीं होने से मिली अधिक जमीन

इस बार सबसे अच्छी बात यही है कि कटान की स्थिति नहीं उत्पन्न हुई है। इसीलिए घाटों की सं2या बढ़ाने की योजना बनाई गई है। करीब दस हजार रनिंग फिट जमीन पर घाट बनाएं जाएंगे।

किशोरी लाल गुप्ता, मेला अमीन

Posted By: Inextlive