- सुबह 6 बजे से क्राइस्ट चर्च में शुरू हो गया था अखंड बाइबिल पाठ

GORAKHPUR: गुड फ्राइडे के दूसरे दिन गोरखपुर का मसीह समाज पूरी तरह से भक्तिमय रहा। लोगों ने अपने घरों में प्रार्थनाएं कर प्रभु यीशु को याद किया। इस दौरान शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च में सुबह छह बजे से रेव्ह डीआर लाल व विवेक लारेंस के नेतृत्व में विशेष अखंड बाइबल का पाठ शुरू हुआ, जो शाम आठ बजे तक चलता रहा। सदस्यों ने विश्व शांति और आपसी सौहार्द के लिए विशेष प्रार्थना भी की। इस दौरान मुख्य रूप से नवीन नथालियन, संतोष डैनियल, अजीत लारेंस, एस नथालियन, इडी लारेंस, संदीप डैनियल, एमएफ मैसी, आईजे दास सहित कई लोग उपस्थित रहे।

आज मनेगा ईस्टर

प्रभु यीशु मसीह के पुन: जिंदा होने पर मसीही समाज हैप्पी ईस्टर के रूप में मनाता है। इस रविवार शहर के सभी गिरजाघरों में सुबह आठ बजे विशेष प्रार्थना सभा व प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। सेंट जॉन चर्च बशारतपुर में दोपहर तीन बजे झांकी निकाली जाएगी, यह झांकी असुरन चौक, काली मंदिर गोलघर होते हुए क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक पर समाप्त होगी।

Posted By: Inextlive