Patna: श्रावणी मेला को देखते हुए दानापुर डिविजन ने स्पेशल ट्रेन चलाया है. साथ ही कई पुरानी ट्रेनों का सुल्तानगंज में 2 मिनट का स्टॉपेज दिया है. इसके तहत 3 जोड़ी नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. नई ट्रेन को वीक में दो दिन शनिवार और रविवार को चलाया जाएगा.


नई ट्रेन का शिड्यूल3511-3512 आसनसोल-पटना श्रावणी स्पेशल रविवार व सोमवार : 3512 पटना-आसानसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना 1.50 बजे सुबह में खुलेगी। स्टॉपेज : राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथिदह, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल।3511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल शनिवार व रविवार : आसनसोल से 1.25 बजे सुबह में खुलेगी पटना 8.15 बजे पहुंचेगी।3562 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल शुक्रवार : पटना से 11.55 बजे खुलेगी।3561 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल शुक्रवार : आसनसोल से 1.15 बजे खुलेगी और 8.15 बजे पटना पहुंचेगी।3576 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सोमवार : पटना से रात 11.55 बजे खुलेगी।3575 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल सोमवार : आसनसोल से 1.25 बजे खुलेगी और 8.15 बजे पटना पहुंचेगी।सुलतानगंज में रुकने वाली ट्रेनें13415/13416 पटना-मालदा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस।12253/12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस।14003/14004 नई दिल्ली-न्यू फरक्का द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस।15619/15620 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस।13423/13424 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों में जोड़े गए हैं एक्स्ट्रा कोच13021/13022 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस।13105/13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस12333/12334 हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस।53049/53050 हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी।53131/53132 सियालदह-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी।18181/18182 टाटा-छपरा एक्सप्रेस। ये ट्रेनें जाएंगी सुलतानगंज तक53616/53615 गया-जमालपुर सवारी गाड़ी।53326/53425 किऊल-जमालपुर सवारी गाड़ी।

Posted By: Inextlive