सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 मिनी की स्‍पेसिफिकेशंस इंटरनेट पर ली‍क हो गई हैं. इस फोन की स्‍पेशिफिकेशंस सैममोबाइल नाम के ब्‍लाग पर पब्‍लिश की गई हैं. ब्‍लाग के मुताबिक सैमसंग का नया मॉडल 4.5 इंच की सूपर एमोलेड स्‍क्रीन और एंड्रायड के किटकैट वर्जन से लैस हो सकता है.


स्क्रीन होगी 4.5 इंच कीलीक के अनुसार सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की स्क्रीन हो सकती है. इस फोन की डिस्पले सैमसंग गैलेक्सी एस 5 की तरह सूपर एमोलेड स्क्रीन टेक्नोलॉजी को यूज करके बनाई जा सकती है.न होगा डस्ट और पानी का असर सैमसंग का नया फोन आईपी67 टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है. यह फीचर फोन को एक मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सेफ रखता है.कैमरा होगा 8 मेगापिक्सल कालीक के मुताबिक इस नए फोन में प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है. मेमोरी होगी 16 जीबी तकइस फोन में इंटरनल मेमोरी 16 जीबी और 2100mAh होने की उम्मीद है. फोन स्नेपड्रेगन के क्वाडकोर 400 सीपीयू प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम से लैस होने के चांसेज हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh