ALLAHABAD: भारतीय रेल की सेमी हाई स्पीड रेल पायलट योजना के लिए एनसीआर एवं एनआर डिविजन के दिल्ली व आगरा खण्ड का सेलेक्शन किया गया है। रेलवे द्वारा इस योजना के तहत ट्रेन की स्पीड क्म्0 किमी प्रति घंटा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के लिए आरडीएसओ द्वारा स्पीड सार्टिफिकेट भी दिया चुका है। इस मार्ग पर ट्रेन की अधिकतम स्पीड क्म्0 किए जाने पर जो दूरी अब तक क्ख्म् मिनट में पूरी होती थी अब वह महज 90 मिनट में पूरी होगी। इस सिलसिले में हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा एक समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive