देश में सस्‍ती एयर ट्रेवलिंग सुविधाएं अवेलेबल कराने वाली कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने 999 रुपये में एक स्‍कीम ऑफर की है. इस स्‍कीम के तहत कंपनी अपने कस्‍टमर्स को एक तरफ की फ्लाइट 999 रुपये में अवेलेबल कराएगी. इसके साथ ही स्‍पाइस जेट और जेट एयरवेज ने भी अपनी सेवाएं सस्‍ती की हैं.


इंडिगो पहुंचाएगी 999 रुपये में दिल्ली से जयपुरइंडिगो एयरलाइंस ने अपने कस्टमर्स के लिए 999 रुपये में एक नई स्कीम लांच की है. इस स्कीम के तहत इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली से जयपुर के बींच में एक उड़ान सेवा शुरू की है. इस किराया राशि में सभी अन्य शुल्क पहले से जमा होंगे. हालांकि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए लोगों को 90 दिन पहले आवेदन करना होगा. इसके अलावा इंडिगो ने श्रीनगर-चंडीगढ फ्लाइट का किराया 1399 रुपये रखा है. इसके साथ ही बंगलुरू से दिल्ली फ्लाइट का किराया 4829 रुपये रखा गया है. स्पाइसजेट ने लांच की 499 रुपये में फ्लाइट
गौरतलब है कि स्पाइस जेट ने भी एक दिल पहले इस तरह की स्कीम 499 रुपये में शुरू की थी जिसमे ईधन अधिभार शामिल है. लेकिन उस स्कीम में जरूरी टैक्स और अन्य शुल्क शामिल नही थे. स्पाइसजेट की इस स्कीम के तहत टिकट्स की बिक्री एक सितंबर से तीन सितंबर तक की जा सकती है. इसके साथ ही इन टिकटों को 16 जनवरी से 24 अक्टूबर 2015 तक यूज की जा सकती हैं. इस बारे में स्पाइसजेट के चीफ ईकॉनोमिक ऑफिसर कनेश्वर अविलि ने कहा कि इन स्कीमों के चलते लोगों ने अपनी वेकेशंस के दौरान एयर ट्रेवल को प्रिफर करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि अर्ली बेड सेल से लोग वेकेशंस के लिए एडवांस में टिकट परचेज कर लेते हैं जिससे उनकी छुट्टियों पर खर्च कम होता है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra