स्‍पाइस ने सबसे सस्‍ता एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन स्‍टालर गाइड Mi-438 लांच किया है. यह स्‍मार्टफोन 1.GHz क्‍वार्ड कोर प्रोसेसर 512 एमबी रैम और 1350mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी इस फोन को 5199 रुपये में फ्लिप कवर और स्‍क्रीन गार्ड के साथ अवेलेबल करा रही है. आइए जानें इस फोन के अट्रेक्टिव फीचर्स के बारे में...


फोन में है 3जी कॉलिंग और जी सेंसर्स जैसे फीचर फोन 1.3GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4जीबी इंटरनल मेमोरी और 32जीबी एक्सटरनल मेमोरी तक सर्पोट दिया है. कंपनी 2जीबी की स्टोरेज स्पाइस क्लाउड भी दे रही है. फोन को 3जी ड्यूल सिम(जीएसएम), ब्लूटूथ 3.0, वाइ-फाइ, एचएसपीए जैसे फीचर्स अच्छी कनेक्टिविटी देता है. स्क्रीन है ओजीएस टेक्नोलॉजी से लैसयह स्मार्टफोन ओजीएस टेक्नोलॉजी को यूज करके बनी है. इस टेक्नोलॉजी से स्क्रीन साइज की थिकनेस कम हो जाती है. फोन में 4 इंच की ओजीएस स्क्रीन है. कैमरा कर सकता है खुशकंपनी ने इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल रियर और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया है. फोन में एलइडी फ्लेश भी अवेलेबल है. कंपनी का दावा है कि डिवाइस का कैमरा अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए डिजाइंड है.बैटरी चलेगी 170 घंटे तक
कंपनी ने इस फोन में 1350mAh की बैटरी लगाई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 170 घंटे तक चल सकती है. स्टेंडबाई टाइम का मतलब है कि इस फोन को फुल चार्ज करके छोड़ दिया जाए तो यह फोन 170 घंटे बाद डिस्चार्ज होगा. यह फोन 4.5 घंटे का टॉकटाइम देता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh