इंडियन मार्केट में अपने शेयर को इनक्रीज करने के लिये डोमेस्टिक हैंडसेट कंपनी Spice ने सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है. शुक्रवार को लॉन्‍च किये गये Spice के नये हैंडसेट Fire One Mi की कीमत सिर्फ 2999 रुपये है.

Firefox os पर करेगा रन
स्पाइस के इस Fire One Mi स्मार्टफोन में आपको न्यू लॉन्चड् ओएस मिलेगा. गौरतलब है कि फायरफॉक्स ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने ओएस को पेश किया था. इसके अलावा Fire One Mi स्मार्टफोन में आपको 1GHz का प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 3.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. अगर हम एक्सपेंडेबल मेमोरी की बात करें तो इसमें आपको 4जीबी तक की मेमोरी मिलेगी. स्पाइस ने अपने इस नये हैंडसेट में 1.3एमपी का रियर कैमरा और 0.3एमपी कि फ्रंट कैमरे की भी सुविधा दी है. इसके साथ ही इसमें 1400mAH का बैटरी बैकअप भी मिलेगा.

कंपनी को है भारी उम्मीद

स्पाइस का मानना है कि आने वाले 2 महीनों में वह अपने इस हैंडसेट के 1 लाख यूनिट को बेच लेगा. हालांकि स्पाइस ने इसके साथ ही एयरसेल के साथ तीन महीने तक 1जीबी फ्री डाटा की डील की हुई है. फिलहाल यह स्मार्टफोन यूजर्स को कितना पसंद आयेगा यह तो वक्त बतायेगा. आपको बता दें कि इससे पहले एक और डोमेस्टिक कंपनी इंटेक्स भी Firefox os बेस्ड फोन लॉन्च कर चुका है, जिसकी कीमत 1,999 रुपये है.
स्पेसिफिकेशन:-
ओएस- Firefox os
डिस्प्ले- 3.5 इंच
प्रोसेसर- 1GHz single core
मेमोरी-  4GB Expandable
कैमरा- 1.3MP rear camera, 0.3MP Front camera
बैटरी- 1400mAh battery
कीमत- 2,999 Rs    

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari