अगर आप एक लो बजट स्‍मार्टफोन की तलाश में हैं तो एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ओएस पर चलने वाला स्‍पाइस का स्‍मार्ट फ्लो पॉइस कंसीडर कर सकते हैं.


10 हजार रुपए से कम में आने वाले एंड्रॉएड स्मार्टफोन्स की ब्रिगेड में स्पाइस ने अपना फोन ‘स्मार्ट फ्लो पॉइस’ एड किया है. यह ड्यूअल सिम फोन मार्केट में 6,499 रुपए में अवेलेबल है और ऑन-लाइन स्टोर्स पर यह 5,499 रुपए में अवेलेबल है. इस फोन में 4.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है और इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का ड्यूअल-कोर प्रोसेसर लगा है जिसके सपोर्ट के लिए इसमें 512एमबी रैम दी गई है. यह फोन एंड्रॉएड 4.2 जेली बीन ओएस पर चलता है. इसका रियर कैमरा 3.2एमपी का है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा 1.3एमपी का है. इसमेंं 4जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस, जीपीआरएस और एड्ज जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. यह फोन 3जी सपोर्ट नहीं करता है और इसकी बैट्री 1450एमएएच की है.

Posted By: Chandramohan Mishra