मंगलवार को दिल्ली से दुबई जा रही एक फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि विमान में हवा के दौरान फ्यूल इंडिकेटर में कुछ खराबी दिखने लगी थी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ दिया गया क्योंकि फ्यूल इंडिकेटर खराब हो गया था। पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह छठी घटना है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है।

हवा में दिखी हलचल, कराची मुड़ा विमान
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से दुबई जा रहे बोइंग 737 मैक्स विमान ने अपने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखाना शुरू कर दिया था, जब वह हवा में था। इसलिए, विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जब कराची हवाई अड्डे पर निरीक्षण किया गया, तो बाएं टैंक से कोई रिसाव नहीं देखा गया।

सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, "5 जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को एक इंडिगेटर लाइट खराब होने के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari