लो कास्ट एयालाइंस मानी जाने वाली स्पाइसजेट के मैनेजमेंट को कंपनी को हो रहे घाटे के चलते अपने स्टाफ में कमी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

हैवी इकॉनामिक क्राइसेस फेस कर रही बजट कैरियर सर्विस एयरलाइंस स्पाइसजेट को अपने स्टाफ में कमी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिसके चलते कंपनी अपने दो हजार के करीब इंप्लाइज की छंटनी कर सकती है. कंपनी में इंप्लाइज को निकालने का इंडीकेशन देते हुए इसके प्रमोटर सन ग्रुप के एक सीनियर आफीसर के हवाले से पता चला हे कि अगर स्पाइसजेट को इस एवियेशन के फील्ड में कंपटीशन में बने रहना है तो लार्ज स्केल पर वर्कफोर्स को कम करना पड़ेगा.
सबसे बड़ी बात ये है कि यह इंडीकेशंस ऐसे टाइम में आ रहे हैं जब मारन फेमिली इकॉनामिकल क्राइसेस में फंसी इस एवियेशन कंपनी की ओनरशिप, मैनेजमेंट और कंट्रोल इसके ओरिजनल फाउंडर और नए ओनर अजय सिंह को हैंडओवर करने के लिए एग्री हो चुकी है. पता चला है कि स्पाइसजेट ने एयरक्राफ्ट और इंप्लाइज के बीच बैलेंस बनाने का भी डिसीजन लिया है. कंपनी नॉन प्राफिटेबल रूट्स पर अपनी फ्लाइट्स भी बंद कर सकती है.

इसके साथ ही खबर मिली है कि कंपनी को अजय सिंह के होल्ड में देने के डिसीजन से डिसएग्री एयरलाइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एस नैत्रिहन भी जल्दी ही अपनी पोस्ट से रिजाइन दे सकते हैं. स्पाइसजेट इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट्स की फील्ड में सेकेंड लार्जेस्ट कंपनी है. कंपनी की करीब 340 फ्लाइट्स 49 डेस्टिनेशंस के लिए डेली उड़ान भरती हैं जिनमें से 41 डेस्टिनेशन इंडिया के हैं और 8 इंटरनेशनल.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth