जमीन या फर्श को फूलते या उखड़ते तभी देखा जाता है जब भूकंप या अन्‍य कोई प्राकृतिक आपदा आती है। लेकिन इटली के कैडीमेअर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां फर्श सांस लेती है। जी हां इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

क्‍या है पूरा मामला
इंटली के फुटपाथ पर एक फर्श के अचानक फूलने और फिर बैठ जाने वाली घटना ने सभी को आश्‍चर्य में डाल दिया है। सांस लेती इस फर्श का एक वीडियो भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे फर्श का कुछ हिस्‍सा ऊपर उठता है और फिर वापस बैठ जाता है। ऐसा लग रहा मानो फर्श सांस ले रही हो। यही नहीं फर्श के सांस लेने के दौरान पानी जैसी कुछ आवाज भी सुनाई पड़ती है। फिलहाल यह इंटरनेट पर हलचल मचाए हुए है।

कहीं ग्राफिक्‍स का खेल तो नहीं
इस सांस लेते फर्श का वीडियो सामने आते ही इस पर चर्चा भी शुरु हो गई। जहां कुछ लोग इसे किसी दैवीय आपदा का प्रकोप मान रहे हैं तो कुछ इसे ग्राफिक्‍स का खेल बता रहे। वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने दावा किया है कि इसे बनाने के लिए 3डी कंप्‍यूटर ग्रॉफिक्‍स तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। क्‍योंकि आज से पहले इस तरह की कोई भी घटना नहीं देखी गई।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari