-प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न

- मूरतगंज और मंझनपुर विकास खंड में डाले गए वोट

kaushambi@inext.co.in

KAUSHAMBI: जिले के प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को मूरतगंज और मंझनपुर विकास खंड में वोट डाले गए। दो मतदान केन्द्रों में सूची की दिक्कत को लेकर करीब तीन घंटे तक मतदान बाधित रहा।

मूरतंगज और मंझनपुर के मतदान के लिए 411 पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए। जिसमें मंझनपुर विकास खंड में सबसे ज्यादा 57.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मूरतगंज में 52 फीसदी लोगों ने वोट डाले।

यहां आई दिक्कत

मंझनपुर विकास खंड के मडूकी और खोरा के पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची में गड़बडी को लेकर करीब तीन घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। बाद में मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट में खामियों को ठीक कराया तो जाकर लोगों ने वोट डालना शुरू किया।

1142 प्रत्याशियों की किस्मत पेटी में कैद

पहले चरण के मतदान के लिए दोनों विकास खंड से कुल 1142 लोग चुनाव मैदान में थे। मूरतगंज में जिला पंचायत की चार सीट के लिए 70 और बीडीसी के 65 सीट के लिए 520 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

Posted By: Inextlive