- विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

DEHRADUN: शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-क्9 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज ने देहरादून को म्फ् रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्पोर्टस कॉलेज ने बनाए क्क्क् रन

रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज के मैदान में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को देहरादून व स्पो‌र्ट्स कॉलेज के बीच फाइनल खेला गया। देहरादून ने टॉस जीतकर स्पो‌र्ट्स कॉलेज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पो‌र्ट्स कॉलेज ने निर्धारित ख्0 ओवर में नौ विकेट खोकर क्क्क् रन बनाए। अनुज ने क्क्, रितिक ने क्ख्, गौरव ने ख्फ् और शाहबाज ने क्8 रन की पारी खेली। देहरादून के लिए सूरज ने तीन व नितिन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून की टीम क्म् ओवर में ब्8 रन पर ही सिमट गई। अविनाश ने सर्वाधिक क्क् रन का योगदान दिया। स्पो‌र्ट्स कॉलेज के लिए अमन व प्रशांत ने चार-चार विकेट लिए। देहरादून के सारस्वत रावत को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इसके अलावा स्पो‌र्ट्स कॉलेज के अमन नेगी को मैन ऑफ द मैच, देहरादून के नितिन व स्पो‌र्ट्स कॉलेज के अमन नेगी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और दीपक को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। मुख्य अतिथि राइंका गुजराड़ा के प्रधानाचार्य एलके गोदियाल ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive