लाॅकडाउन 4.0 की गाइडलाइन में स्टेडियम खोलने की इजाजत मिल गई है। खिलाड़ी अब ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले सकते हैं। खेल मंत्रालय ने सोमवार से सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से शुरु करने को कहा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। खेल मंत्रालय ने सोमवार को सभी खेल परिसरों और स्टेडियमों में प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने के लिए कह दिया है। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार स्टेडियमों में सभी खेल गतिविधियों को शुरु किया जाता है। रिजिजू ने ट्वीट किया, "मुझे खिलाड़ियों और सभी संबंधितों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि खेल गतिविधियों का संचालन खेल परिसर और स्टेडियम में कड़ाई से किया जाएगा। हालांकि, जिम और स्विमिंग पूल के उपयोग पर अभी मनाही है।

I'm happy to inform sportspersons and all concerned that sports activities will be conducted in sports complexes and stadia strictly in accordance with MHA guidelines and that of the States in which they are situated. However, use of gyms & swimming pools are still prohibited. pic.twitter.com/zDHECy09iF

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 18, 2020


खेल संस्थाएं शुरु कर सकती हैं ट्रेनिंग कैंप
मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, देश भर में सभी स्पोर्ट्स काॅप्लेक्स और अकादमियों में प्रशिक्षण फिर से शुरू हो रहा है। सूत्र ने पीटीआई को बताया, "खेल गतिविधियां अब देश भर में शुरू हो सकती हैं, जिसमें निजी सुविधाएं और राज्यों द्वारा प्रबंधित लेकिन एमएचए दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करना शामिल है।" उन्होंने आगे कहा, 'कब शुरू करना है, इस पर कोई समय सीमा नहीं है। यह पूरी तरह से व्यक्तिगत खिलाड़ियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, हमारी हॉकी टीमें लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से एसएआई बेंगलुरु में आधारित हैं, इसलिए यदि हॉकी इंडिया कल से फील्ड प्रशिक्षण शुरू करना चाहता है। वे ऐसा कर सकते हैं।'


खिलाड़ियों का मेडिकल चेकअप अनिवार्य
हालांकि, सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय शिविरों या एसएआई केंद्रों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को मेडिकल चेकअप और अनिवार्य 14-दिवसीय क्वारंटाइन से गुजरना होगा। न केवल एसएआई सुविधाएं, सभी निजी सुविधाओं और अकादमियों को प्रशिक्षण फिर से शुरू करने के इच्छुक लोगों की चिकित्सा जांच सुनिश्चित करनी होगी। बता दें भारत में लाॅकडाउन 4.0 को 31 मई तक लागू किया है। इस दौरान केंद्र ने राज्यों को अपने हिसाब से छूट देने की बात कही। भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार हो गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari