खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। जिसमें उन्होंने साई सेंटर में रह रहे एथलीटों को मिल रही सुविधाओं का जायजा किया।

कानपुर। दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनिया में गतिरोध आ गया है और दुनिया भर में खेल की घटनाओं को या तो रद कर दिया गया है या निलंबित कर दिया गया है। लेकिन खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को एथलीटों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जांच के लिए देश भर के साई केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की। किरन रिजिजू कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि SAI के सभी क्षेत्रीय निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में एथलीटों के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सख्त अनुशासन और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए एथलीटों को बधाई दी।

Shri @KirenRijiju reviewed SAI facilities for athletes staying at SAI centers through Video Conferencing, today. He also took a note of TOPS athletes being in touch with experts to maintain the required physical and technical measures while staying at home due to #COVID19. pic.twitter.com/5GypLvVcYZ

— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) April 7, 2020खेल मंत्री ने लिया जायजा

खेल मंत्री ऑफिस की तरफ से एक और ट्वीट आया, जिसमें लिखा गया, 'SAI के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किरण रिजिजू की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में, उन्हें बताया गया कि एथलीटों की कैसे निगरानी की जा रही। इस दौरान उनको पर्याप्त भोजन मिल रहा है या नहीं इसकी भी समीक्षा की गई। यही नहीं खेलमंत्री ने अधिकारियों से एथलीटों के पोषण को लेकर भी सजग रहने को कहा, ताकि उनके वजन में गिरावट न आ जाए।'

In th video conference with all regional directors of SAI to review arrangements for athletes @KirenRijiju congratulates atheletes for following strict discipline and the rules of the lockdown. Athletes staying at SAI camps have ensured they maintain social distancing and stay in pic.twitter.com/Opq7YOLsld

— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 7, 2020ऑनलाइन ट्रेनिंग मिल रही की नहीं

यही नहीं खेल मंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहे एथलीटों को ऑनलाइन ट्रेनिंग मिल रही की नहीं। ट्वीट में लिखा गया, 'साई केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशकों ने रिजिजू को जानकारी दी, सभी एथलीट जो घर पर हैं, वह प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए हर दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोचों से जुड़ रहे हैं या नहीं।'

At the review meeting chaired by @kirenrijiju with senior SAI officials, he was briefed that elite athletes are being monitored by TOPS team for 1) How they are maintaining weight 2) How they are staying connected to their coach, nutritionist, strength and conditioning experts. pic.twitter.com/Br8FJO3Ii5

— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 7, 2020कोरोना ने लगाया विराम

बता दें कोरोना महामारी ने टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया और यहां तक ​​कि अन्य बड़े स्पोर्ट्स इवेंट को भी निलंबित या रद कर दिया गया। इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें संस्करण का भाग्य फ्रेंचाइजी मालिकों के रूप में अधर में लटका हुआ है और साथ ही साथ बीसीसीआई को 14 अप्रैल को सरकार से अगली सलाह की प्रतीक्षा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari