ALLAHABAD: नजफ मेंहदी (80 रन एवं एक विकेट) के खेल से एसजेसी टाइगर ने एसजेसी लॉयंस 74 रन से हराकर अंडर-12 एसजेसी प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर लिया। सेंट जोसेफ कालेज मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में एसजेसी टाइगर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाकर एसजेसी पर समेट दिया।

किशोरी लाल और सीएवी अकादमी विजयी

किशोरी लाल अकादमी ने ईश्वर शरण अकादमी को नौ विकेट और सीएवी स्पो‌र्ट्स अकादमी ने रॉकीराज इंटर कालेज को 75 रन से हराकर केशव सहाय अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।

सीएवी कालेज मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में ईश्वर शरण अकादमी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन (आकाश गुप्ता 47, आयूष मौर्य 2/13) बनाए। जवाब में किशोरी लाल अकादमी ने 16.2 ओवर एक विकेट पर 123 रन (शिवम सिंह 47 नाबाद) बना लिए। दूसरे मैच में सीएवी स्पोर्ट्स अकादमी ने 27 ओवर में 2 विकेट पर 178 रन (गुलाम अली 85, उ”वल 36, वैभव 2/32) बनाकर रॉकी राज इंटर कालेज को 14 ओवर में 103 रन पर समेट दिया।

एएसएफए ने जीता उद्घाटन मुकाबलो

जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित नर्बदा प्रसाद स्मृति जूनियर डिवीजन लीग में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने यूनाईटेड क्लब को 1-0 से हराकर उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

एबीआईसी मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में विजेता टीम के लिए एक मात्र गोल दूसरे हाफ के 37वें मिनट में जराज अब्दुल्ला ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व हॉकी खिलाड़ी एवं करेली व्यापार मंडल के अध्यक्ष शाहिद कमाल ने किया। डीएफए सचिव मकबूल अहमद ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर शादाब रजा, रतन लाल, फखरुद्दीन, शशि मोहन, शकील अहमद, योगेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

शाहबाज और राहुल ने विप्लव ए को जिताया

मोहम्मद शाहबाज (85 रन एवं एक विकेट) और राहुल राजपाल (84 रन एवं पांच विकेट) के बहुमुखी खेल के दम पर विप्लव स्पोर्टिंग ए ने केएन काटजू अकादमी को 173 रन से हराकर गोपालजी भारतीय स्मारक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किए। एक अन्य मुकाबले में किशोरी लाल अकादमी ने विप्लव स्पोर्टिंग को 141 रन से हराया।

त्रिवेणीपुरम झूंसी मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में पहले मैच में विप्लव स्पोर्टिंग ए ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 304 रन (मोहम्मद शाहबाज 85, राहुल राजपाल 84, अभिषेक कौशल 54, आर्यन 3/04, आकाश पाल 2/54) बनाकर केएन काटजू को 17.5 ओवर में 131 रन पर समेटा।

दूसरे मैच में किशोरी लाल अकादमी ने 30 ओवर में 253 रन (सौरभ 82, दिव्यांशु 4/40, विकास 2/34) बनाकर विप्लव स्पोर्टिंग को 23 ओवर में 112 रन (अमन 3/07, केशव 2/27) पर समेटा।

Posted By: Inextlive