स्‍पोर्ट्स और फिल्‍म इंडस्‍ट्री भले ही अलग-अलग हों. लेकिन इनके बीच का आपसी संबंध काफी मजबूत है. फुटबॉल प्‍लेयर हों या फिर क्रिकेटर इन सभी का ग्‍लैमरस मॉडल और एक्‍ट्रेसेज के साथ अफेयर का सिलसिला सालों से चला आ रहा है. हालांकि इस बीच कुछ प्‍लेयर ऐसे हैं जो खेल छोड़कर फिल्‍म में एक्‍टिंग करने लगे. तो आइए जानते हैं ऐसे ही मल्‍टी टैलेंटेड पर्सनालिटी को जिनके अंदर स्‍पोर्ट्स के साथ-साथ एक्‍टिंग का भी कीड़ा रहा....


(1) Dennis Rodman :- डेनिस रोडमैन एक बेहतरीन बॉस्केटबॉल प्लेयर्स में गिने जाते हैं. इन्होंने Detriot Pistons, San Antonio Spurs, Chicago Bulls, LA Lakers और Dallas Mavericks जैसी बड़ी-बड़ी टीमों के लिए मैच खेला है. हालांकि डेनिस बिग स्क्रीन पर कई रोल प्ले कर चुके हैं. लेकिन उनको पहचान मिली Double Team से. इसके अलावा  मूवी Simon Sez में भी उनका लीड रोल था. वैसे डेनिस कई टीवी शो में भी एपीयरेंस दे चुके हैं.
(5) Ajay Jadeja :- सौराष्ट्र का यह ऑल-राउंडर क्रिकेटर इंडियन टीम में काफी जाना पहचाना नाम बन गया था. लेकिन मैच फिक्िसंग की कंट्रोवर्सी में जडेजा का नाम आते ही उनका करियर पूरी तरह से बंद हो गया. फिलहाल अजय जडेजा ने फिल्म 'खेल' के जरिए बॉलीवुड में इंट्री मारी थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सेलिना जेटली और सनी देओल भी शामिल थे. इसके बाद साल 2009 में मूवी 'Pal Pal Dil Ke Saat' में भी जडेजा ने काम किया था. जडेजा ने कई टीवी शो में हिस्सा लिया.


(6) Sandeep Patil :- इंडियन क्रिकेट टीम के डैशिंग बैट्समैन और मीडियम पेसर बॉलर संदीप पाटिल भी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं. उस समय पाटिल कि गिनती बेहद ही तेजतर्रार बैट्समैनों में होती थी. ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट उनकी 174 रन की पारी काफी यादगार रही. वैसे फिल्म में काम करने वाले पाटिल पहले क्रिकेटर थे. इन्होंने फिल्म 'Kabhi Ajnabi' में काम किया, जिसमें इनके अपोजिट पूनम ढिल्लो थीं. (7) Vinod Kambli :- सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विनोद कांबली खेल से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहे. स्कूल मैच में सचिन के साथ रिकॉर्ड 664 रन की पार्टनरशिप करने वाले कांबली का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. कांबली ने अपना लॉस्ट टेस्ट मैच सिर्फ 24 साल की उम्र में खेला था. खैर डेब्यु फिल्म की बात करें, तो कांबली ने सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'अनर्थ' में काम किया था.(8) Mohsin Khan :- मोहसीन खान पहले ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर थे, जिन्होंने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेलते हुए डबल सेंचुरी मारी थी. हालांकि इनका ध्यान क्रिकेट से ज्यादा एक्टिंग में लगने लगा. जिसके चलते मोहसीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कह दिया. इन्होने जेपी दत्ता की फिल्म 'बटवारा' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं इसके अलावा यह Saathi, Fateh और Madam X में भी काम कर चुके हैं.

(9) Michael Jordan :- अमेरिकन बॉस्केटबॉल प्लेयर जॉर्डन दो बार ओलंपिक गोल्ड चैंपियन रह चुके हैं. बॉस्केटबॉल के खेल में जॉर्डन का नाम काफी पॉपुलर है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री की बात करें, तो 1996 में आई फिल्म 'Space Jam' में जॉर्डन ने काम किया था. (10) Vinnie Jones :-  जोन्स एक प्रोफेशनल इंग्लिश फुटबॉलर रहे हैं. यह Chelsea, Sheffield United, Queens Park Rangers, Leeds United और Wimbledon जैसे बड़े-बड़े क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं. फिल्म 'Snatch' से इन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके साथ ही X-Men: The Last Stand और The Condemned में भी एक्टिंग कर चुके हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari