22 एकड़ जमीन की तलाश की है एमडीए ने शताब्दी नगर योजना में स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए

60 एकड़ और जमीन की तलाश की जा रही है स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए

एमडीए ने बोर्ड बैठक के लिए स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव को किया शामिल

13 मार्च को बैठक में प्रस्ताव पर होगा फैसला

170 एकड़ जमीन की डिमांड की थी खेल विभाग ने

जमीन के अभाव में सालभर से अटका यह प्रोजेक्ट

Meerut। कमिश्नर अनीता सी। मेश्राम द्वारा मेरठ में शुरू की गई कोशिश अब रंग लाने लगी है। एमडीए की शताब्दी नगर योजना में गगोल रोड पर स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए करीब 22 एकड़ जमीन देने का एमडीए ने मन बना लिया है। हालांकि यह जगह कहां दी जाएगी और इस पर स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कब शुरू होगा ये फैसला 13 मार्च को एमडीए की बोर्ड बैठक में लिया जाएगा। एमडीए वीसी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में जमीन अधिगृहण का प्रयास चल रहा है। इस संबंध में अभी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। जो फैसला होगा उसके आधार पर आगे इस योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive