GORAKHPUR : जान बचाने से ज्यादा खास तोहफा और भला क्या हो सकता है. इस वैलेंटाइन गोरखपुराइट्स को यह तोहफा मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स ने नजराने के तौर पर पेश किया. आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स की 'ब्लड कनेक्ट' यूनिट से इंस्पायर होकर 'डोनेट ब्लड स्प्रेड लव' के मोटिव पर चलते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स सुधीर और वैभव पर्सनली एमएमएमयूटी में मौजूद रहे.


35 यूनिट ब्लड हुआ कलेक्टवैलेंटाइन के मौके पर दूसरों की जान बचाने के लिए पहल करते हुए एमएमएमयूटी के 35 स्टूडेंट्स ने ब्लड डोनेट किया। इस तरह टोटल 35 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ। डिस्ट्रिक्ट  हॉस्पिल के ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से 4 जिंदगी बचाई जा सकती है। एक यूनिट ब्लड में से आरबीसी, प्लेटलेट्स, प्लास्मा और क्रायोप्रेसिपिटेट निकलता है,  जिससे अलग-अलग यूज कर एक यूनिट ब्लड से ही चार जिंदगी सेव की जा सकती हैं। इस दौरान ब्लड डोनेट करने के लिए काफी स्टूडेंट्स पहुंचे, लेकिन लो बीपी, अंडरवेट,  एनिमिया जैसी प्रॉब्लम होने की वजह से उनसे ब्लड नहीं लिया गया और उन्हें वापस लौटा दिया गया।

Posted By: Inextlive