ऐसा नहीं है कि शौचालयों के निर्माण को लेकर केवल भारत में ही अभियान चलाया जा रहा है बल्‍कि पूरे विश्‍व में इसको लेकर चेतना फेलाने का काम हो रहा है। इसीलिए विश्‍व टॉयलेट दिवस भी मनाया जाता है। आइये आज हम आपको दिखाते हैं विश्‍व सात सबसे अजीबो गरीब टॉयलेट।

बाकी के टॉयलेट भी हैं खास ये है बेल्जियम का आर्टिस्टिक टॉयलेट।

तो ये हैं रोमानिया के टॉयलेट का दृश्य।

भारत ही नहीं केन्या में भी होते हैं टीन शीट के डोर वाले टॉयलेट।

अमेरिका में बना एक छोटा सा टायलेट। एक रिर्पोट में कहा गया है कि विश्व में ज्यादातर सार्वजनिक टॉयलेट में महिलाओं और लड़कियों के लिए जरूरी सुविधायें नहीं होती हैं।

ये है जापान का एक महिला टॉयलेट।

हैरान हो जायेंगे ऑस्ट्रेलिया का ये ओपन एयर टॉयलेट देख कर।

देखिए इक्वाडोर का हरा भरा टॉयलेट।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth