कुमार संगकारा की शानदार सेंचुरी की मदद से श्रीलंका ने थर्सडे को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप एक के मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. इंग्लैंड के 294 के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की तरफ से संगकारा ने नाटआउट 134 बना टीम को जीत तक पहुंचाया.


इंग्लैंड ने सात विकेट पर 293 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से कैप्टन एलिस्टेयर कुक (59), जोनाथन ट्रॉट (76) और जो रूट (68) ने हाफ सेंचुरी जड़ीं.  टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही उसने कुशल परेरा (06) का विकेट गंवा दिया. लेकिन इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान (44) और संगकारा ने इनिंग को संभाला. दोनों ने 92 रन की पार्टनरशिप की.  स्पिनर स्वान ने दिलशान को रूट के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. संगकारा ने फिर महेला जयवर्धने (42) के साथ 85 रन की पार्टनरशिप करके टारगेट हासिल करने की उम्मीदों को बनाए रखा. जयवर्धने को एंडरसन ने पवेलियन भेजा. संगकारा ने 39वें ओवर में अपने वनडे करियर की 15वीं सेंचुरी जड़ी.
उन्होंने 111 बॉल का सामना किया और आठ बाउंड्री लगाईं. संगकारा ने पिंचहिटर नुवान कुलसेखरा(58) के साथ 110 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुचाया. कुलसेखरा ने 38 बॉल की अपनी इनिंग में 5 बाउंड्री और 3 सिक्स जड़े.

Posted By: Garima Shukla