इंडिया ने पहला वनडे 21 रन से जीता


 

 विराट कोहली (106) और वीरेंद्र सहवाग (96) की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत शनिवार को टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सिरीज के पहले मुकाबले में 21 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ उसे सिरीज में 1-0 से लीड मिल गई है।
विराट और वीरू ने टीम इंडिया को 50 ओवर में छह विकेट पर 314 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। जवाब में श्रीलंकन टीम संगकारा (133) की सेंचुरी के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी। इंडिया के लिए इरफान पठान, उमेश यादव और आर अश्विन ने 2-2 विकेट्स झटके।

कोहली का करिश्मा
कोहली ने अपनी पांचवीं इनिंग्स में चौथी सेंचुरी जमाई। उन्होंने सहवाग के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन की पार्टनरशिप निभाकर बड़े स्कोर का बेस तैयार किया। इस बीच कोहली ने अपने करियर की 12वीं सेंचुरी जमाई। इस तरह वह वनडे हिस्ट्री में सबसे तेज 12 सेंचुरी बनाने वाले पहले बैट्समैन बन गए। इनके अलावा सुरेश रैना ने 50 और कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों की तेज इनिंग्स खेली। श्रीलंका की ओर से परेरा ने तीन विकेट लिए.

Posted By: Inextlive