कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका के साथ गुरुवार को मुकाबला किया। इस दौरान तिलकरत्‍ने दिलशान नाबाद 83 रन की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने टी-20 विश्‍व कप में सुपर-10 के ग्रुप-1 के मैच में अफगानिस्‍तान को 6 विकेट से हरा दिया।


लक्ष्य हासिल कर लियाकोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिलशान ने विजयी चौका जमाया। एंजेलो मैथ्यूज (21) रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका को जीत दिलाने में दिलशान ने अहम भूमिका निभाई। अनुभवी ओपनर ने 56 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। उन्होंने शेनवारी द्वारा डाले पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।  दिलशान 37 गेंदों में 4 चौके और दो छक्को की मदद से अपने टी-20 करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। पहली सफलता दिलाई


दिलशान को अंत में मैथ्यूज का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी करके श्रीलंका की जीत पर मुहर लगाई। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तेज शुरुआत की। ओपनर्स ने 41 रन जोड़ लिए थे कि तभी नबी ने दिनेश चांदीमल (18) को मिडविकेट पर शफीकउल्लाह के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। नबी ने यह विकेट मेडन ओवर किया।राशीद ने लाहिरू थिरिमाने (6) को बोल्ड करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। थिसारा परेरा (12) को विकेटकीपर शहजाद ने रनआउट किया। नबी ने अपनी गेंद पर कपूगेदरा (6) को रनआउट किया। इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्तानिकजाई (62) ने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम को सात विकेट पर 153 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 47 गेंदों में 3 चौके व 4 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।सम्मानजनक स्कोर बनाया

वहीं नूर अली जदरान (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 तथा शमीउल्लाह शेनवारी (31) के साथ पांचवे विकेट के लिए 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। असगर ने चमीरा द्वारा डाले 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में एक रन लेकर 50 रन पूरे किए। उन्होंने 42 गेंदों में 2 चौके व दो छक्कों की मदद से अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। परेरा ने विकेटकीपर चांदीमल के हाथों कैच कराकर स्तानिकजाई की पारी का अंत किया। शमीउल्लाह शेनवारी (31) और नूर अली जदरान (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा हेराथ ने दो तथा मैथ्यूज और कुलसेकरा ने एक-एक विकेट लिया।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra