न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया दूसरा टेस्ट मेहमान कीवी टीम के नाम रहा। न्यूजीलैंड की जीत के साथ श्रीलंका में पिछले पांच साल से चला आ रहा ड्रा न होने का रिकाॅर्ड भी बना रहा।


कानपुर। Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test match report: मेजबान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोलंबो के मैदान पर खेला गया। कोलंबो के इस मैदान पर एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जलवा रहा। कीवी टीम ने पहले मैच से सबक लेते हुए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरा मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 65 रन हराया है। इसी सीरीज का पहला मैच मेजबान श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता था, लेकिन अब ये सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने भी आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत का खाता खोल लिया है।श्रीलंका में लगातार 26 मैचों का रिकाॅर्ड


न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भले बराबरी पर रही हो, मगर श्रीलंका ने एक विश्व रिकाॅर्ड जरूर अपने नाम कर लिया। श्रीलंका में यह लगातार 26वां टेस्ट मैच है जो ड्रा नहीं हुआ। श्रीलंका में टेस्ट मैचों में ड्रा का सूखा साल 2014 से चला आ रहा। पिछले पांच सालों में श्रीलंकाई टीम ने अपने घर पर जितने भी टेस्ट मैच आयोजित किए, सभी का परिणाम जरूर निकला। ये मैच सा तो श्रीलंका के पक्ष में रहे या मेहमान टीम के, मगर ड्रा नहीं हुए। इंग्लैंड में 20 मैचों का रिकाॅर्डश्रीलंका से पहले ये रिकाॅर्ड इंग्लैंड के नाम था। इंग्लिश जमीं पर बिना ड्रा हुए लगातार 20 टेस्ट मैच खेले गए थे। ये सभी मैच 2016 से 2019 के बीच आयोजित हुए थे। उस दौरान इंग्लैंड ने अपने घर पर जितने भी मैच खेले, सबका परिणाम जरूर निकला।जिंबाब्वे में 19 मैचों का रिकाॅर्डजिंबाब्वे के नाम भी लगातार 19 टेस्ट मैचों में परिणाम निकलने का रिकाॅर्ड है। जिंबाब्वे ने यह कारनामा 2004 से 2017 के बीच किया था, इस दौरान जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने जितने भी टेस्ट होस्ट किए, उनमें से एक भी ड्रा नहीं हुआ।साउथ अफ्रीका में 19 मैचों का रिकाॅर्ड

जिंबाब्वे की तरह साउथ अफ्रीका के नाम भी बिना ड्रा हुए 19 टेस्ट मैच खेलने का रिकाॅर्ड है। मगर अफ्रीका में यह विनिंग स्ट्रीक अभी भी जारी है। 2016 में शुरु हुआ टेस्ट मैचों के परिणामों का सिलसिला अभी तक चल रहा। उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका अाने वाले टेस्ट मैच जीतकर श्रीलंका की बराबरी कर ले। वैसे बता दें दक्षिण अफ्रीका ने 2006 से 2009 के बीच 17 टेस्ट मैच आयोजित किए थे जो बिना ड्रा के रहे।

देशसालटेस्ट मैच परिणाम
श्रीलंका2014- अब तक26*
इंग्लैंड2016-201920
जिंबाब्वे2004-201719
साउथ अफ्रीका2016- अब तक19*
साउथ अफ्रीका2006-200917
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari