श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने पाकिस्‍तान के अगेंस्‍ट टेस्‍ट मैच की एक पारी में 9 विकेट लेकर 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें हेराथ ने शनिवार को दूसरे टेस्‍ट मैच की पहली पारी में 127 रन देकर 9 विकेट हासिल किये.

जॉनी ब्रिग्स का तोड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स को पछाड़कर दुनिया के बायें हाथ के पहले ऐसे बॉलर बन गये हैं, जिसने किसी एक पारी में यह कारनामा किया हो. इससे पहले किसी टेस्ट मैच की एक पारी में किसी बायें हाथ के बॉलर द्वारा अभी तक सर्वाधिक 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स के पास था. ब्रिग्स ने 1889 में साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट मैच में सिर्फ 11 रन देकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
हेराथ ने बनाये और रिकॉर्ड
श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ ने अपने इस कारनामें के साथ और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. हेराथ श्रीलंका के दूसरे और दुनिया के 18वें ऐसे बॉलर बन गये हैं, जिसने किसी मैच की एक पारी में 9 विकेट लिये हों. गौरतलब है कि श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन यह कारनामा दो बार कर चुके हैं. इसके अलावा टेस्ट मैच में किसी बायें हाथ के स्पिनर द्वारा 250 विकेट लेने के मामले में भी चौथे नंबर पर आ चुके हैं. हेराथ से आगे इंडिया के बिशन सिंह बेदी, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड उनसे आगे हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari