अगर हम आपसे पूछे कि आप श्रीदेवी को जानते हैं तो आप कहेंगे ये कैसा सवाल है भारत की इस नाम की बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को सभी जानते हैं। जाहिर है कि ये सच है पर हम उन श्रीदेवी की बात नहीं कर रहे बल्‍कि इसी नाम की मुंबई यूनिवर्सिटी में बतौर ट्रांसजेंडर एडमीशन लेने वाली पहली स्‍टूडेंट की बात कर रहे हैं।

भारत की पहली ट्रांसजेंडर छात्र
हो सकता है कि ऐसे छात्र पहले भी रहे हों पर खुद को आधिकारिक रूप से ट्रांसजेंडर बता कर पहली बार किसी भारतीय छात्र ने यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने पहली ट्रांसजेंडर 'श्रीदेवी' को एडमीशन दिया है। श्रीदेवी भऱतनाट्यम डांसर, इंटीरियर डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट हैं और अब वे  इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस ऐंड ओपन लर्निंग से मनोविज्ञान, साहित्य और समाजशास्त्र विषयों से बीए कर रही हैं।
यूजीसी की गाइड लाइन के तीन साल बाद हुआ पहला एडमीशन
पिछले डेढ़ वर्षों से आईडीओएल की छात्र श्रीदेवी ने मुबई विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया था और अब उन्हें एडमिशन मिल गया है। पता चला है कि इस तरह का केस यूजीसी के ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर के रूप में प्रवेश और स्कॉलरशिप के रूप मान्यता देने की स्वीकृति दिए जाने के निर्देश के तीन साल बाद आया है।
मिसाल! सात साल और एक दुल्हन से मेल बॉडी बिल्डर बन जाना

देवदासी प्रथा में पली बढ़ी हैं श्रीदेवी
श्रीदेवी ने आधिकारिक तौर पर बतौर ट्रांसजेंडर दाखिला लिया है जो अपने आप में पहला मामला है। उनके आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार उनका वास्तविक नाम संतोष लोंढे है। इस बारे में खुलासा करते हुए श्रीदेवी का कहना है कि वे देवदासी प्रथा में पली-बढ़ीं हैं और उनको शुरुआत से ही लगता था कि वह एक पुरुष के शरीर में महिला हैं। उन्हें सेक्स चेंज करवाने की सलाह भी दी गयी थी लेकिन परिवार ने इसके लिए सपॉर्ट नहीं किया। जब उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई करनी चाही तो उन्हें फ्रीलांस जॉब्स करनी पड़ीं ताकि वे पैसे जुटा सकें। इसके बाद मेडिकल लैब टेक्नॉलजी का कोर्स वे फीस न भर पाने की वजह से पूरा न नहीं सकीं। अतत: उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का अध्ययन किया। उनका परिवार अब भी यही मानता है कि उन्हें अपनी पहचान के बारे में मुंह बंद रखना चाहिए।
हार्वर्ड से मिला ट्रांसजेंडर महिला कल्कि को न्योता, अब इंटरनेशन प्लेटफॉर्म पर करेंगी कुछ खास
पढ़ाई की खातिर सब मंजूर
श्रीदेवी के लिए आज भी राह आसान नहीं है। ट्रांसजेंडर स्टेटस मिलने पर भी उन पर सवाल उठते क्योंकि वे महिला की तरह दिखती हैं। पर उनका कहना है कि अब सवाल जेंडर का नहीं है, बल्कि अच्छी शिक्षा पाने का है। उन्हें लगता है उन जैसे बहुत लोगों के सपने पूरे हो जाते अगर यह निर्देश बहुत पहले ही आ जाता।
हॉट दिखने वाली ये फेमस मॉडल्स असल में नहीं थी लड़की!

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth