Sridevi birth anniversary बॉलीवुड की मशहूर अदाकार श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपके लिए लाएं है श्रीदेवी की वो बेहतरीन पांच फिल्में जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड की फिनॉमिनल एक्ट्रेस मिस हवा हवाई फेम श्री देवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। भले ही श्रीदेवी 2018 में हमें छोड़ के चली गयी हो, लेकिन वह आज भी हम सब के दिलों में जिंदा है। आज हम श्रीदेवी के बर्थ एनिवर्सरी पर लाएं हैं आपके लिए हैं उनकी बेहतरीन 5 फिल्में, जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था।

मिस्टर इंडिया
साल 1987 में आयी यह फिल्म 80 और 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसके साथ ही यह फिल्म आज भी उस दौर के बच्चों की फेवरट फिल्म है। 80 के दशक की ये पहली सुपरहीरो वाली फिल्म है। फिल्म शेखर कपूर द्वारा निर्देशित की गयी थी। फिल्म में श्रीदेवी ने एक चुलबुली जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था, जिसे बाद में मिस्टर इंडिया(अनिल कपूर) से प्यार हो जाता है। आज उनके बर्थडे पर आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

इंग्लिश-विंग्लिश
इस फिल्म के साथ श्रीदेवी ने 15 साल बाद फिल्म जगत में वापसी की थी। इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक हाउस वाइफ का किरदार निभाया था, जिसे इस बात का बुरा लग जाता है कि उसके बच्चे इसलिए नहीं पसंद करते क्योकिं उसे इंग्लिश नहीं आती है। इसके बाद श्रीदेवी इंग्लिश सीखती है। फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब वाहवाही मिली थी।

मॉम
इस संसार से विदा होने से पहले श्रीदेवी की ये आखिरी फिल्म है। इसी फिल्म के साथ श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्मों में 300 फिल्मों का रिकार्ड भी बना दिया था। फिल्म को 65वें नेशनल अवार्ड में दो अवार्ड भी मिले थे। फिल्म मॉम में श्रीदेवी ने एक मॉ का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी के लिए लड़ती है।

जुदाई
फिल्म जुदाई आज भी कई घरों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में श्रीदेवी अपने पति अनिल कपूर को पैसों के लिए बेच देती है। फिल्म में श्रीदेवी की एक्टिंग को बहुत सराहना मिली थी।

चांदनी
फिल्म चांदनी अभी तक की श्रीदेवी की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक थी। इसके साथ ही फिल्म ने भी बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवार्ड जीता था। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना भी थे। इस फिल्म के बाद श्रीदेवी के करियर को एक नयी उड़ान मिली थी और वह बॉलीवुड का एक बड़ा चेहरा बन गयी थी।

Posted By: Kanpur Desk