बॉलीवुड फ‍िल्‍मों के निर्माता रामगोपाल वर्मा को एक बार फ‍िर से मुसीबत ने घेर लिया है. इस बार भी उनके लिए मुसीबत को बुलाया है उनकी आने वाली फ‍िल्‍म 'सावित्री' ने. गौरतलब है कि इससे पहले वह मुश्किल में फंसे थे फ‍िल्‍म 'सावित्री' के पोस्‍टर को लेकर जिसमें उन्‍होंने एक बच्‍चे को अश्‍लीलता के साथ दिखाया था और अब वह बुरे फंसे हैं फ‍िल्‍म के नाम को लेकर. दरअसल उन्‍होंने फ‍िल्‍म 'सावित्री' का नाम बदलकर 'श्रीदेवी' रख लिया है. उनका यह कदम अभिनेत्री श्रीदेवी को नागवार गुजरा है.

अभिनेत्री श्रीदेवी ने दी चेतावनी
इस बात पर जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने रामगोपाल वर्मा को लीगल नोटिस भेजकर इस फिल्म का नाम बदलने की चेतावनी दी है. श्रीदेवी ने कहा है कि अगर उन्होंने इस फिल्म का नाम नहीं बदला तो वे आगे के अंजाम के लिए तैयार रहें. आपको बता दें कि फिल्म ‘श्रीदेवी’ में 13 साल के एक टीनेजर बच्चे को 25 साल की एक युवती की तरफ सैक्सुअली अट्रैक्ट होते हुए दिखाया गया है. फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है.
इससे पहले भी है रामू पर केस दर्ज
इससे पहले स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने राम गोपाल वर्मा पर बाल अधिकारों के उल्लंघन का केस दर्ज किया था. इस पोस्टर को लेकर महिला संगठनों और सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई थी. अश्लील या अभद्र दृश्यों में बच्चों को शामिल करना भारतीय दंड संहिता की धारा 292 की उप धारा 1 और 2 के अनुसार पूरी तरह से अपराध माना गया है, जिसके लिए पांच साल या उससे ज्यादा की सजा का प्रावधान है और इस बार श्रीदेवी का भी लीगल नोटिस उनके मत्थे मढ़ गया है. अब देखना यह है कि राम गोपाल वर्मा का अगला कदम पीछे हटने का होता है या फिर कुछ नया करने का.

Hindi News from Television News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma