श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है. बांग्लादेश के मीरपुर में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उसने 47वें ओवर में पांच विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया.


श्रीलंका की ओर से थिरिमने ने सबसे अधिक 101 रन बनाए जिनका विकेट सईद अजमल ने चटकाया. जयवर्धने ने 75 और परेरा ने 42 रनों का योगदान दिया.वहीं संगकारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए जिन्हें सईद अजमल ने ही एलबीडब्ल्यू आउट कराया. मैथ्यूज़ 16 और डिसिल्वा 6 रन बनाकर नाबाद रहे.ख़राब शुरुआतइससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया पर उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने पाकिस्तान के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों को मात्र 18 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन वापस भेज दिया.सलामी बल्लेबाज़ शर्जिल ख़ान आठ और अहमद शहज़ाद सिर्फ़ पाँच रन ही बना सके. इसके बाद आए मोहम्मद हफ़ीज भी तीन रन बनाकर आउट हो गए.


पहले 16 ओवरों में पाकिस्तान की टीम ने तीन विकेट के नुक़सान पर 42 रन बनाए थे. चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने टिककर खेलते हुए 98 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 65 रन बनाए.

फ़वाद आलम ने मिस्बाह का जमकर साथ दिया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान का चौथा विकेट 140 रन के स्कोर पर गिरा जब मलिंगा ने ही मिस्बाह को परेरा के हाथों कैच करवाया.

एक समय पाकिस्तान का स्कोर 36.4 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 140 रन था लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए उमर अकमल ने फ़वाद आलम के साथ मिलकर तेज़ी से रन बनाए. उमर अकमल ने अपना अर्धशतक और फ़वाद आलम ने शतक पूरा किया.श्रीलंका की ओर से पाँचों विकेट लसिथ मलिंगा ने ही लिए. मलिंगा ने निर्धारित दस ओवरों में पाँच विकेट लेकर 56 रन दिए. बाक़ी कोई भी गेंदबाज़ विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका. परेरा ने दस ओवरों में बिना विकेट लिए 66 रन ख़र्च किए जबकि सेनानायके ने नौ ओवरों में 54 रन दिए.

Posted By: Subhesh Sharma