बीसीसीआई के पूर्व अध्‍यक्ष एन. श्रीनिवासन का विवादों से गहरा नाता रहा है. इसी के चलते अब उनके ऊपर जासूसी करवाने के आरोप लगने शुरु हो गए हैं. खबरों की मानें तो श्रीनिवासन ने BCCI अधिकारियों की जासूसी करवाई है.

14 करोड़ रुपये की यह डील
सूत्रों के मुताबिक, श्रीनिवासन बहुत जल्द नए मामले में फंसते नजर रहे हैं. उनके ऊपर एक विदेशी कंपनी द्वारा BCCI अधिकारियों की जासूसी कराने के आरोप लग रहे हैं. रिपोर्ट की मानें, तो इस काम के लिए श्रीनिवासन ने जासूसी कंपनी को बोर्ड के एकाउंट से ही 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. फिलहाल इस मामले पर जांच शुरु हो गई है और श्रीनिवासन पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.
फोन कराए गए टेप
बताया जा रहा है कि, इस जासूसी के दौरान बोर्ड अधिकारियों के फोन टेप कराए गए हैं. इसके साथ ही उनके ई-मेल एकाउंट्स को भी खंगाला गया. फिलहाल मामला सामने आते ही BCCI सचिव अनुराग ठाकुर सक्रिय हो गए हैं. और वह किसी भी वक्त जांच करा सकते हैं. जांच के बिंदू इस बात पर निर्भर होंगे कि, श्रीनिवासन को आखिर जासूसी कराने की जरूरत क्यों पड़ी. और इसके लिए उन्होंने बोर्ड का पैसा ही क्यों खर्च किया. आपको बताते चलें कि इससे पहले श्रीनिवासन चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 लाख रुपये में ट्रांसफर करने के चक्कर में विवादो में फंसे हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari