एन श्रीनिवासन और ललित मोदी पर आइपीएल मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स देने में 425 करोड़ रुपये के फेमा उल्लंघन का आरोप लगा है और ईडी ने 15 दिन के भीतर जवाब देने का आदेश देते हुए उन्हें नोटिस भेजा है.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के सस्पेंडेट अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और इंडियन प्रीमियर लीग IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. 2009 में आइपीएल के मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स देने के ठेके में गड़बड़ी के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ED ने श्रीनिवासन और ललित मोदी को नोटिस जारी किया है. इन दोनों के अलावा ठेके लेने वाली कंपनियों और उनके अधिकारियों को भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन का नोटिस भेजा गया है. ईडी ने इन पर 425 करोड़ रुपये फेमा उल्लंघन का आरोप लगाया है.  
2015 के आइपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी के टाइम पर ही जारी नोटिस में ईडी ने आरोपियों को 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. दरअसल बीसीसीआइ ने वर्ल्ड र्स्पोटस ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) को 2008 में 91.8 करोड़ डॉलर (लगभग पांच अरब, 71 करोड़ रुपये) में आइपीएल मैचों का 10 साल का मल्टी मीडिया अधिकार दिया था, लेकिन उसी साल डब्ल्यूएसजी ने सोनी को मैचों का ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर बनाने के लिए मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के साथ अलग से सौदा कर लिया. इसके एक साल बाद डब्ल्यूएसजी ने पुराने सौदे की जगह एमएसएम के साथ नौ वर्षीय एक सौदा किया, जिसके तहत एमएसएम ने 1.63 अरब डॉलर (लगभग 101 अरब, 40 करोड़ रुपये) का भुगतान किया. इस सौदे में फेमा उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ईडी ने कहा कि एमएसएम ने डब्ल्यूएसजी को गैरकानूनी तरीके से 425 करोड़ रुपये सुविधा शुल्क का भुगतान किया था. मजे की बात यह है कि यह सुविधा शुल्क बीसीसीआइ या क्रिकेट से जुड़ी अन्य संस्था के पास न जाकर उस समय के अधिकारियों के खाते में चला गया था. ईडी ने अब इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जिन लोगों व संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया है, उनमें श्रीनिवासन, ललित मोदी, आइपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रमन के साथ-साथ डब्ल्यूएसजी व एमएसएम के अधिकारी शामिल हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth