बीसीसीआई चीफ एस श्रीनिवासन पर अपनी कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है. एनसीपी बॉस और फार्मर आईसीसी व बीसीसीआई चीफ शरद पवार ने भी श्रीनिवासन से इस्‍तीफा मांग लिया है.


इसके साथ ही पवार ने यह भी कहा है कि आईपीएल के सभी मैचों की जांच होनी चाहिए. शरद पवार से पहले खेल मंत्री भी श्रीनिवासन से इस्तीफे की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि फिक्िसंग से बीसीसीआई की साख पर बट्टा लगा है. शरद पवार ने यह भी कहा कि इस मामले में श्रीनिवास के दामाद भी जेल में हैं इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. इससे पहले पूर्व बीसीसीआई चीफ शशांक मनोहर भी सभी आईपीएल मैचों की जांच कराने की मांग कर चुके हैं.श्रीनिवास पर कोर्ट में चलेगा केस?


बीसीसीआई चीफ और चेन्नई सुपरकिंग्स के ओनर श्रीनिवासन अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. श्रीनिवासन पर केस चलाने के लिए मुंबई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. नरेश मकवानी नाम के याचिकाकर्ता की याचिका पर मुंबई के किला कोर्ट में 31 मई को सुनवाई होगी. अपनी याचिका में नरेश मकवानी ने कहा है कि क्रिकेट में स्पॉट फिक्िसंग पब्िलक के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि यह लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है. जिस वजह से इस मामले में श्रीनिवासन को इस्तीफा देना चाहिए. याचिका में कहा गया है कि श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्प्न भी दोषी हैं.

spot fixing पब्िलक के साथ धोखा

राजीव शुक्ला और जेटली को श्रीनिवासन का ठेंगा आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला और बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने वेडनेसडे को एक बैठक की. इस बैठक के बाद दोनों ने कहा कि आईपीएल में स्पॉट फिक्िसंग की जांच चल रही है. दोनों ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि श्रीनिवासन इस जांच से दूर रहें. राजीव शुक्ला और अरुण जेटली के इस बयान पर बोलते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि वे किसी की निजी राय पर कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे.

Posted By: Garima Shukla