संजय लीला भंसाली ने सलमान को माइनस कर बाजीराव मस्तानी को शाहरुख के साथ बनाने के बारे में सोचना शुरू ही किया था कि सलमान ने भंसाली और किंग खान दोनों को जोर का झटका दे दिया.

ये कोई मजाक नहीं है सच में कुछ ऐसा ही हुआ है. पहले बात मेंटल की रिलीज डेट की, असल में जबसे सलमान को ये पता चला कि पूरे साल उनकी कोई फिल्म रिलीज ना होने की न्यूज से उनके फैंस अपसेट हैं, वो इस कोशिश में लगे हैं कि ऐसा ना हो. यही वजह है कि उन्होंने अपने भाई और 'मेंटल' के प्रोड्यूसर सोहेल खान और प्रोडेक्शन से जुड़े कुछ और खास लोगों, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर भी शामिल थे के साथ एक मीटिंग की और फिल्म को इसी साल रिलीज करने का डिसीजन लिया. इस मीटिंग में फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल कर ली गयी है, 'मेंटल' अब 22 नवंबर को रिलीज होगी. इस बात से उनके फैन्स भले ही खुश हों लेकिन संजय लीला भंसाली दुखी हैं.
उनका परेशान होना बनता भी है कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है. 'सांवरिया' की रिलीज के समय 'ओम शांती ओम' का झटका झेल चुके भंसाली अब अपनी फिल्म रामलीला के रिलीज में कोई अड़ंगा नहीं चाहते. यही वजह है कि आठ अगस्त को ईद पर 'चेन्नंई एक्सप्रेस' की रिलीज को देखते हुए उन्हों ने अपनी फिल्म की रिलीज पोस्टपोन करके 29 नवंबर कर दी थी. पर अब 22 नवंबर को 'मेंटल' की रिलीज ने उन्हें फिर परेशानी में डाल दिया है.

आप सोचेंगे कि संजय लीला की फिल्म तो एक वीक बाद रिलीज होनी तो क्या टेंशन है लेकिन ट्रेड एक्सपटर्स की माने तो परेशानी बनती है. बॉलिवुड के बिजनेस एक्सपटर्स का कहना है इधर सलमान की फिल्मों का चलन देखते हुए ये पक्का  है कि उनकी फिल्म अपनी रिलीज के 2 वीक्स तक सिनेमाहाल्स को फुल पैक रखती है ऐसे में भंसाली की फिल्म जो एक वीक बाद रिलीज हो रही है उस पर असर पड़ेगा ही. अब संजय हैरान हैं कि क्या करें.  
दूसरी साइड में किंग खान खुश थे कि 'बिग बॉस' के नए सीजन में उनकी एंट्री की न्यूज आ रही है इससे और कुछ हो ना हो उनकी अपकमिंग फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को प्रमोशन तो मिल ही रहा था. साथ में उनके सलमान के बराबर ब्रांड वेल्यू  के दावे को भी बूस्ट मिल रहा था. लेकिन 'मेंटल' की रिलीज डेट के डिक्लरेशन और चैनल के सलमान को ही रिटेन करने के अनाउंसमेंट ने सब कुछ बेकार कर दिया. एक तो 'मेंटल' के जल्द पूरा होने से सलमान को मौका मिल जाएगा कि वो इयर एंड तक 'बिग बॉस' का नया सीजन ज्वाइन कर लें और दूसरी तरफ चैनल के इस अनाउंसमेंट ने कि 'बिग बॉस' और सलमान एक दूसरे के सिनॉनियम बन चुके वो इनसैपरेबल हैं, सलमान की ब्रांड वेल्यु को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.
हमने पहले ही कहा था कि 'बिग बॉस' में सलमान को रिप्लेस करके शाहरुख को लाने की न्यूज से अगर किसी को फायदा होगा तो सिर्फ सलमान को और ऐसा ही हुआ. दूसरी ओर कैलकुलेशन में भी सलमान के मूव ने भंसाली को बिना एक वर्ल्ड कहे शह तो दे ही दी है.

Posted By: Kushal Mishra