- सीएचएसएल 2019 टियर-1 एग्जाम की 17 अगस्त से होगी शुरुआत prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने लॉकडाउन में छूट मिलते ही अपनी कई परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया.परीक्षा की शुरुआत 17 अगस्त से सीएचएसएल 2019 टियर-1 की परीक्षा से होगी. यह परीक्षा 17 से 28 मार्

- सीएचएसएल 2019 टियर-1 एग्जाम की 17 अगस्त से होगी शुरुआत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने लॉकडाउन में छूट मिलते ही अपनी कई परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया.परीक्षा की शुरुआत 17 अगस्त से सीएचएसएल 2019 टियर-1 की परीक्षा से होगी। यह परीक्षा 17 से 28 मार्च तक चलनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व लॉकडाउन के कारण परीक्षा सिर्फ 19 मार्च तक ही चल सकी। इसके बाद नई तिथियों के घोषित होने के बाद अब जहां से परीक्षाएं रूकी थी, वहीं से आगे की परीक्षाओं की शुरुआत होगी।

परीक्षाएं और उनकी नई तिथियां

- कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर-1 - 17 से 21 अगस्त व 24 से 27 अगस्त तक

- जेई 2019 पेपर-1 की परीक्षा - एक से चार सितंबर तक

-सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2020 - सात से नौ सितंबर तक

-स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2019 - 10 से 12 सितंबर तक

- दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफएस परीक्षा 2020 पेपर-1 - 29 सितंबर से एक अक्टूबर व पांच अक्टूबर

- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2020 पेपर-1 छह अक्टूबर

-कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 टियर-2 - 14 से 17 अक्टूबर

Posted By: Inextlive